सहसवान( बदायूं ) सहसवान क्षेत्र के गांव बक्सर धर्मेंद्र पुत्र ब्रजपाल का ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि धर्मेंद्र के पिता बृजपाल पुत्र शेर सिंह अपने ही घेर में भूसे बुज्जी बना रहे थे तभी गांव के ही आरोपी
सुरेश पुत्र फौजदार मौके पर आया और भूसे की बुज्जी बनाने को मना करने लगा और कहने लगा यहां पर बुज्जी नहीं बनेगी जब उन्होंने इस बात विरोध करने को मना किया तो उन्होंने उन्हें गंदी गंदी गालियां देने लगे और कुल्हारी , लड़ी, डंडों से बार करने लगा जिससे उन्हें चोटे आई है जब वहां गांव के आस पासआस के लोगों ने शोर और लड़ाई देखी तो उन्होंने उन्हें बचाया
और पीड़ितों ने 112 डायल पीआरबी को लगे पीआरबी को बुलाते देख उन बदमाशों ने आइंदा देख लेंगे की धमकी देते हुए भाग गए
तब पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर । बदमाशों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है
/ रविशंकर