9:35 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

अलापुर – कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मारपीट – चार हिरासत में

अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों द्वारा हिन्दु पक्ष के व्यक्तियों के साथ मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत में लेने के सम्बन्ध में।

आज दिनाँक 28.04.2025 को अंकित पुत्र राम सिंह कश्यप निवासी ग्राम सिमरिया थाना अलापुर जनपद बदायूँ अपने परिवार के साथ मुंडन कराकर ट्रैक्टर ट्राली से अपने गाँव वापस लौट रहे थे तभी ग्राम कुतराई के कुछ मुस्लिम लड़कों से ट्रेक्टर को साइड न देने को लेकर विवाद व मारपीट हो गई जिसमें कुछ लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल, बदायूँ भर्ती कराया गया है। आरोपीगण 1. यासीन पुत्र नूर मोहम्मद 2. इस्तकार पुत्र निसार अली 3. सानू व 4. बिलाल पुत्रगण शंहशाह को हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!