7:20 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी सीमेंट लदा ट्रक पलटने से आधे शहर की बत्ती गुल।

उझानी बदांयू 6 मार्च। कछला रोड पर सीमेंट भरा ट्रक पलटने से बिजली का एक पोल गिर गया वहीं दो भी अपनी जगह से खिसक गये। इसके चलते शहर के लगभग आधे मुहल्लों सहित बाजार की बत्ती गुल हो गई। वहीं कई बार स्टेशन रोड , बिल्सी रोड पर जाम भी लगा। नगर के कछला रोड पर तीन दुकानों के सामने पलटे सीमेंट भरे ट्रक से बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हो गये इससे स्टेशन रोड,कछला रोड, घंटाघर तिराहा, गोशाला रोड, नझियाई, साहूकारा का आधा हिस्सा, पुरानी अनाज मंडी, गंजशहीदा, मंडी समिति तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही। आज सुबह 4 बजे से बिधुत सप्लाई प्रभावित रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा। वहीं बिजली कर्मचारी भी सप्लाई शुरू करने को सीमेंट दूसरे ट्रक में लोड होकर ट्रक हटने का इंतजार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बिजली सप्लाई शुरू ना हो सकी उम्मीद है कि शाम तक ही लोगों को बिजली सप्लाई मुहैया हो पाऐगी।—–*—-****** राजेश वार्ष्णेय एमके।