उझानी बदांयू 1 फरवरी। आज नगर के प्रेम मिल कंपाउंड सिथ्ति प्राणेश्वर महादेव मंदिर एबं ब्रह्मदेव धाम पर आयोजित तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत श्री राम दरबार राधा कृष्ण देवी भगवती शीतला माता एबं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज सभी भगवान् की मूर्तियों का स्नान के बाद का पूजन और बेदी पूजन किया गया। पं प्रवीण शर्मा, शिवम् शर्मा की देख-रेख में श्रृद्धालुओं ने पूजन किया। मूर्तियों का पुष्प,फल आदि का बास कराया गया। आयोजन समिति ने बताया कि कल भगवान् की मूर्तियों को उझानी के विभिन्न मंदिरों पर शोभायात्रा के रूप में मे भ्रमण कराया जायगा। तत्पश्चात् प्राण-प्रतिष्ठा कर भजन-कीर्तन किया जाऐगा। इस मौके पर प्रदीप गुप्ता,प्रखर, राजीव सक्सेना, संजीव सक्सेना,दीपक वर्मा, सर्वेश सक्सेना, रानी गुप्ता,अनीता वर्मा,विश्नू सोलंकी,रम्मी रावत, प्रीति शर्मा, आदि मोजूद रहे।————————- राजेश वार्ष्णेय एमके।
