।******** उझानी बदांयू 29 जनवरी। नगर में बुधवार को साप्ताहिक बंदी के बावजूद स्टेशन रोड पर दिन में कई बार जाम लगा। आलम यह था कि राहगीरों को पैदल निकलना भी दूभर हो गया। आज दोपहर से शाम तक तीन चार बार जाम लगने से लोगों को दिक्कत हुई। नगर की सबसे चोड़ी सडक वीवीआईपी स्टेशन रोड आज रामलीला ग्राउंड में बुद्ध बाजार लगने के चलते पूरे दिन भीड से लबालब रहता है। उस पर स्टेशन रोड पर अतिक्रमण ई-रिक्शा, स्कूल की बसों के चलते तीन चार बार जाम लगा। जिम्मेदार बेखबर जाम लगता है तो लगे।———————————– राजेश वार्ष्णेय एमके।
