।********* उझानी बदांयू 29 जनवरी। परिवहन विभाग के एसआई एसके त्यागी नगर में सिर्फ रेहड़ी पटरी व खोखा वालों को ही अतिक्रमण ना करने का खोफ दिखाकर हटवा जाते हैं। बाजारों में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमणकारियों पर मेहरबानी कर रहे हैं। नगर में दो तीन बार एसआई त्यागी टीम के साथ सब्जी मंडी से, कछला रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर से, कछला रोड, स्टेशन रोड पर सिर्फ रेहड़ी पटरी पर दुकानें लगाते लोगों के साथ खोखा दुकानदारों को ही अतिक्रमण का खोफ दिखा कर हटा जाते हैं। जबकि स्टेशन रोड, कछला रोड, बिल्सी रोड, बदायूं रोड पर दुकानदारों ने हद से ज्यादा अतिक्रमण कर फुटपाथ तक दुकानें लगा रखी है। वह यातायात विभाग को दिखाई नहीं देता। रोज कुंआ खोदकर अपनी रोजी रोटी चलाने वालों पर अतिक्रमण का चाबुक चल जाता है। लोगों का कहना है कि पूरी ईमानदारी से विभाग को एक तरफ से अतिक्रमण हटाना चाहिए। जब भी अतिक्रमण हटता है तो सिर्फ ठेले, खोमचे, पटरी दुकानदार,खोखा वालों को ही रोजी-रोटी का नुक़सान उठाना पडता है।———————- राजेश वार्ष्णेय एमके।
