12:04 pm Tuesday , 20 May 2025
BREAKING NEWS

कॉलेज में सम्पन्न हुई सुलेख प्रतियोगिता

बिल्सी- नगर बिल्सी के भूदेवी वार्श्णेय इण्टर कॉलेज में दिनांक 03.05.2025 दिन षनिवार को जूनियर विभाग के विद्यार्थियों में हिन्दी एवं अंग्रेजी में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6, 7 व 8 के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया कक्षा 6 में हिन्दी में आयुश षाक्य ने प्रथम कुलदीप माथुर ने द्वितीय व गुंजन ने तृतीय स्थान तथा अंग्रेजी में अर्पिता ने प्रथम, हर्श यादव ने द्वितीय, एवं योगेष षर्मा ने तृतीय तथा कक्षा 7 में हिन्दी में खुंषी षर्मा ने प्रथम, आयुश मिश्रा ने द्वितीय, सृश्टि ने तृतीय तथा अंग्रेजी में अरनव माथुर ने प्रथम हुमैरा ने द्वितीय व स्वरा सिन्हा ने तृतीय स्थान, एवं कक्षा 8 में हिन्दी में स्नेहा माहेष्वरी ने प्रथम, नन्दिनी सिंह ने द्वितीय अनुश्का ने तृतीय स्थान तथा अंग्रेजी में हिमांषु यादव ने प्रथम नन्दिनी सिंह ने द्वितीय, और स्नेहा माहेष्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार षर्मा ने सभी विद्यार्थियों के लिए हार्दिक बधाई दी यह प्रतियोगिता षीतल सक्सैना, कु0 उमा षर्मा , डॉ आरती जैन कु0 षषि वर्मा, हिमाषु शर्मा वरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टॉफ उपथित रहा।