11:54 pm Tuesday , 20 May 2025
BREAKING NEWS

रंजिशन के चलते दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट

बिल्सी : थाना क्षेत्र बिल्सी के गांव भिलोलिया निवासी मुनेंद्र ने आरोप लगाते हुआ बिल्सी पुलिस को प्रार्थना पत्र सौपा जिसमे बताया कि रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने मेरे घर में घुसकर कर मेरी बेटियों के साथ मारपीट की ।प्रार्थी का कहना है कि आए दिन किसी न किसी बात को लेकर दबंग परिवार गली गलौज और मारपीट का तांडव करते ही रहते है। ऐसा ही कुछ आज किया जो कि सभी हदें पार कर दी ।पीड़ित मुनेंद्र ने बताया कि मेरी बेटियां लक्ष्मी, रजनी,नन्ही अपने मकान में भैंसों को चारपानी कर रही थी ,तभी दबंग परिवार बिजनेश, रत्नेश,पुत्रगण सुखराम तथा अनोज पुत्र रत्नेश लाठी डंडों और धारदार हथियार (दराती) लेकर घर में घुस आए और मेरी बेटियों को गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए पूछने लगे कि मुनेंद्र कहा है।मेरी बेटियों ने नहीं बताया तो उनके साथ मारपीट की जिससे पीड़ित की बेटियों को गुम चोट और खुली चोट आई है ।इस वारदात घटना की शिकायत प्रार्थी ने बिल्सी थाना पुलिस को की और बिल्सी पुसिल से आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई।