उझानी बदांयू 2 मई। कोतवाली क्षेत्र के गांव जनुइया निवासी आराम सिंह पुत्र खेमकरन ने बुटलाबोर्ड पर जनसेवा केंद्र चलाने वाले पर अपने खाते से एक हजार रुपए निकाल लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में आराम सिंह ने लिखा कि वह पिछले दिनों बुटलाबोर्ड पर जन-सेवा केन्द्र चलाने वाले गांव धर्मपुर निवासी अमित कुमार पुत्र पाती राम के यहां केवाईसी कराने गये। उसके बाद जरुरत पर खाते से एक हजार निकालने को कहा तो बहाना बना दिया कि मशीन में कमी है। बैंक जाकर मालूम पडा कि संचालक ने एक हजार रुपए निकाल लिए। मांगने पर टालमटोल करता रहा। कल रूपये मांगने पर मारपीट करने पर उतारू हो गया। कहा जो करना है कर लो। पीड़ित ने कोतवाली में संचालक अमित के खिलाफ धोखाधड़ी से रूपये निकाल लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच सबइंस्पेक्टर बलवीर सिंह को सोंपी है।
