2:05 am Tuesday , 20 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी अहीर टोला से दिन-दहाड़े बाइक चोरी, पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर

उझानी बदांयू 24 अप्रैल। नगर में बाइक चोरों का आतंक व्याप्त है, आऐ दिन बाइक चोरी कर चोर निकल जाते हैं नगर में पिछले दिनों दर्जनों बाइक चोरी हो चुकी लेकिन कोतवाली पुलिस बरामदगी करने में नाकामयाब साबित हो रही है। कुछ बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो जाती है नगर के मोहल्ला अहीर टोला के हरवंश सिंह बाइक चोरी की तहरीर तो दे चुके मगर कोतवाली पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आना-कानी कर रही है। हरवंश सिंह पुत्र महाराज सिंह ने बताया कि उसकी बाइक स्पेलेंडर प्लस 21 अप्रैल को घर के बाहर खड़ी थी। एक अज्ञात चोर उसे उठाकर ले गया। चोर का फोटो सीसीटीवी में भी कैद हो गया है। तीन दिन से बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली के चक्कर लगाते हार गया तो कल एक सिपाही ने कहा कि इंस्पेक्टर साहब बाहर गये है आते ही बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज है जाएगी। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने कै सीओ शक्ति सिंह से भी सम्पर्क किया। उन्होंने भी रिपोर्ट दर्ज कर बरामदगी का भरोसा दिया है।