थाना बिल्सी पुलिस* द्वारा 05 अभियुक्तगण 1. लालू उर्फ लालाराम पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम सिरासौल पट्टी थाना बिल्सी जनपद बदायूं 2. यासीन पुत्र मेंहदी हसन 3. शिवम पुत्र रामविलास निवासीगण ग्राम बैहटा गुसाई थाना बिल्सी जनपद बदायूँ 4. ओमप्रकाश पुत्र जालिम 5. शिशुपाल पुत्र देशपाल निवासी कस्वा व थाना बिल्सी जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
