1:17 pm Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

*थाना हजरतपुर पुलिस* द्वारा अभियुक्त कल्लू पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम नवादा बदन थाना हजरतपुर जनपद- बदायूँ को ग्राम गढ़िया पैगंबरपुर पुल के करीब चकरोड पर 01 अदद तमन्चा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोका कारतूस 315 बोर समेत गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 002/2025 धारा 3/25 (1-B)Aआर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभि0 को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।