6:31 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए हिंदू भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

आज राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन एवं ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन जनपद बदायूं के जिला अध्यक्ष जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में कश्मीर के श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के विरोध में बदायूं बंद का आयोजन किया गया एवं पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया सर्वप्रथम शास्त्री चौक पर बाजार बंद करवाने के उपरांत विरोध प्रदर्शन किया गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद की नारेबाजी की गई इसके उपरांत पाकिस्तान की शव यात्रा निकाली गई और लाबेला चौक पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया और शाम को शास्त्री चौक पर कैंडिल मार्च किया गया जिसमें पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए हिंदू भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और 2 मिनट का मौन रखकर शोक सभा आयोजित कीइस कार्यक्रम में जितेंदर महाजन, सचित वैश्य, हरिकिशन वर्मा नाती, अमित महाजन, आयुष्मान महाजन नितेश रस्तोगी नीरज रस्तोगी प्रदीप गुप्ता अमित वर्मा नितिन वर्मा रूपक वर्मा सौरभ वर्मा प्रशांत वर्मा अमित प्रकाश बृजेश वर्मा रामचंद्र वर्मा अनिल मराठा सौरव रस्तोगी अमित रस्तोगी कपिल रस्तोगी मनोज गुप्ता संदीप वर्मा देवी चरण सारा पंकज वर्मा अरविंद गुप्ता सुभाष चंद्र वर्मा रामन्नारायण संदीप वर्मा रॉबिन रस्तोगी सचिन रस्तोगी दिलीप मराठा, शानू रस्तोगी, राजन रस्तोगी, सूर्य प्रकाश वर्मा संजीव वर्मा नितिन वर्मा राहुल वर्मा अविनाश वर्मा जागेंद्र वर्मा संजय वर्मा दीपक वर्मा सचिन वर्मा सचिन शर्मा दीपक सैनी अंकित ठाकुर, अंकित गुप्ता, उज्जवल गुप्ता बजरंग दल आदि लोगों ने सहभागिता की

error: Content is protected !!