2:57 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

श्री रघुनाथ जी मंदिर से माघ माह में बसंतोत्सव प्रभात फेरी

….बसंतोत्सव प्रभात फेरी ….

समय – प्रतिदिन प्रात: 5:45 बजे

दिनांक – 29 जनवरी से 2 फरवरी तक

प्रति वर्ष की भांति श्री रघुनाथ जी मंदिर से माघ माह में निकलने वाली प्रभात फेरी इस वर्ष 29 जनवरी से आरंभ हो चुकी हैं, जोकि 2 फरवरी बसंत पंचमी तक निकाली जायेंगी।

आप सभी भक्तगणों से निवेदन है कि परिवार सहित समय से प्रभात फेरी में सम्मिलित होकर प्रभातफेरी की शोभा बढायें एवं पुण्य के भागी बनें।

👉कल दिनांक 31 जनवरी को प्रभात फेरी का स्वागत श्री मान वीरेंद्र कुमार धींगड़ा जी के निवास स्थान निकट गांधी ग्राउंड, शब्बीर गेट के सामने गली में किया जाएगा।💐💐

👉 नोट – जो बच्चे प्रभातफेरी में प्रतिदिन सम्मिलित होंगे उन्हें सनातन धर्म सभा की और से पुरस्कृत किया जाएगा ।

error: Content is protected !!