8:00 pm Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर बदायूं में एआरटीओ दफ्तर से ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर ट्रैक्टर परेड निकाली

बदायूं 27 जनवरी भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर बदायूं में एआरटीओ दफ्तर से ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर ट्रैक्टर परेड निकाली 26 जनवरी किसानो की तिरंगा यात्रा देखकर प्रशासन के हाथ पैर फूले इस्लामिया इंटर कॉलेज भारी फोर्स लगाया बड़ी तादाद में ट्रैक्टर लेकर किसान आए मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के नेतृत्व में ट्रैक्टरों का बड़ा काफिला सिरसौली जिरौली अब्दुल्लागंज संजनी सिरसा दबरई सब बड़ा काफिला लेकर ए आरटीओ दफ्तर के पास पहुंचे सुबह 11:00 बजे से 1:00 तक ट्रैक्टरों की पूरे जिले भर से एकत्र हुए 1:00 बजे खाना लेकर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकर धार ट्रैक्टर पैरेड मैं पहुंचे खाना खाने के बाद 2:00 बजे ट्रैक्टर यात्रा शुरू हुई सभी ट्रैक्टरों पर तिरंगा झंडा लगा हुआ था ट्रैक्टर परेड इस्लामिया इंटर कॉलेज में पहुंची जहां किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रबंधन शर्मा को ज्ञापन सोपा इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा देश में कैसा संविधान जिस संविधान का आज ही के दिन लागू होकर देशवासियों को अपना संविधान प्राप्त हुआ था परंतु अंग्रेजों से भी ज्यादा खतरनाक है देश की चुनी हुई सरकारी किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करके उन पर जुल्म कर रही हैं चुनी हुई सरकारें देश में आजादी मिली 77 वर्ष बीत गए परंतु देश का किसान अन्नदाता आज भी गुलामी की जिंदगी जीने को मजबूर है किसानों से उनकी जमीन पर केसीसी की जाती है परंतु एक लाख कर्ज में 20 लख रुपए की जमीन नीलामी की जाती है जमीन छीनकर भूमिहीन किया जा रहा है किसानों को 21 फरवरी को कर्ज माफी को लेकर फिर से करेंगे जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार ने कहा किसानों को एम एसपीपर कानून न बनाकर केंद्र सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया देश में बड़ी क्रांति होने के आसार हैं आज देश भर में किसान तिरंगा यात्रा निकल रहा है इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा अन्नदाता सड़कों पर उतर रहा है उसकी फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं लागत मूल से भी काम घोषणा करती है फसलों के मूल्य का सरकार जिससे किसान आत्महत्या जैसे कदम उठा लेता है कर्ज में डूब गया है किसान मिल मालिकों को कर्ज माफी उद्योगपतियों की कर्ज माफी पूंजी पतियों की कर्ज माफी और किसानों के लिए कर्ज वसूली उनकी जमीन नीलामी जैसे कदम उठाकर सरकार किसानों पर जुल्म कर रही है इस अवसर पर सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह जिले के प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना सुनील शर्मा भूपेंद्र सिंह नगर अध्यक्ष बदायूं हारून गौश नाथू सिंह यादव जुगल किशोर भूरेलाल शर्मा पंडित रामकुमार शर्मा अमरपाल सिंह नेम सिंह साहब भूप सिंह राजवीर सिंपहलवान नेम सिंह यादव प्रधान पप्पू सैफी साबिर हुसैन कैसर अली राजेश्वर सिंह यादव चेतराम वर्मा राम प्रकाश शर्मा चंद्र मोहन वर्मा किसानों की परेड में नगर पालिका परिषद बदायूं के सभासद भी पहुंचे जिम प्रमुखता से मुकेश कुमार साहू व मोहित सक्सेना व अनवर अंसारी व हारून गौश ने शिरकत की संयुक्त मोर्चा लिखने वाले संगठन दर्जनों लोगों पर चालान कर हरी टोपी को बदनाम करने वाले एक ट्रैक्टर की भी रैली नहीं निकल सके टिकैत संगठन का बदायूं में वजूद अलग ही दिखाई दिया असली हरी टोपी धारी टिकैत संगठन के ही हैं