12:09 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

गौवंश को पुआल के ढेर में जिंदा दबा दिया गया

सहसवान (बदायूं) ग्राम जरेठा ब्लॉक दहगवाँ जनपद बदायूं की गौशाला में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव की लापरवाही के चलते निरंतर हो रही गोवंशो की मौत, शिकायत करने पर जिले में लापरवाह कर्मचारियो पर जिलाधिकारी आरोप लगा था जिसका असर जब खबर प्रकाशित हुई तब जिंदा गोवंसो को तो दफनाया
और जब लोगों ने गोवंशों को जिंदा देखा । तब वहां के स्थानीय लोगों ने कहा कि
गौशाला में घोर अमानवीयता को दर्शाता वीडियो, जीवित गौवंश को पुआल के ढेर में दबा दिया गया, गौ वंश संरक्षण के नाम पर हो रही औपचारिकता, सब कुछ जान के भी अंजान जिलाधिकारी, नहीं हो रही लापरवाह लोगों पर कार्यवाही ।

error: Content is protected !!