6:03 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी – दहेज में कार की मांग को लेकर मां बेटी को मारपीट कर घर से निकाला,पांच पर रिपोर्ट दर्ज

उझानी बदायूं 2 मई। कोतवाली क्षेत्र के गांव चिकटिया निवासी अजय की पत्नी संजावती ने दहेज में कार ना लाने को लेकर बेटी सहित मारपीट कर घर से निकाल देने में ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। संजावती ने दर्ज रिपोर्ट में लिखा है कि पति अजय उर्फ लालू, ससुर प्रताप,सास मुन्नी,देवर अमित,ननद सुनीता आऐ दिन पिता से कार की मांग करने को लेकर मारपीट करते हैं। 29 अप्रैल को आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की व कहा कि कार या कार के रुपये लेकर आना ओर मुझे बेटी काव्या संग घर से निकाल दिया। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!