3:26 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी – ट्रॉली बचाने के चक्कर में परचून की दुकान में घुसी पिक-अप, अफ़रा-तफ़री

उझानी बदांयू 1 मई।
नगर के मोहल्ला गंज शहीदा निवासी परवेज पुत्र सलीम की नगर के कछला रोड स्थित डॉ आफाक तिराहे पर परचूनी की दुकान है रोज की तरह दुकान खोलने के बाद सुबह 7 बजे के आस-पास दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान दे रहे थे, उसी समय हाथरस से बरेली पशु आहार लेकर जा रहे हाथरस के गजरौली निवासी पिकअप चालक देवेन्द्र सामने आ रही गल्ला लदी ट्रॉली को बचाने के चक्कर में संतुलन खो बैठे। पिकअप परवेज़ की दुकान में घुस गई जिससे उसकी दुकान के बाहर लगा तख्त टूट गया और अफरा तफरी मच गई । वह तो गनीमत रही कोई ग्राहक पिकअप की चपैट में आने से पहले ही हट गये। तख्त टूटने से हुई जोरदार आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पिकअप को मय चालक के पकड़ लिया भीड़ में मौजूद संभ्रांत लोगों ने दुकानदार व पिकअप चालक के बीच समझौता करा दिया।

error: Content is protected !!