5:06 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी- किराएदार विधवा महिला को परेशान करता है जामा मस्जिद का खजांची

उझानी किराएदार विधवा महिला को परेशान करता है जामा मस्जिद का खजांची, मुख्यमंत्री से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार।********- उझानी बदांयू 29 अप्रैल। नगर के मोहल्ला किला खेड़ा की जामा मस्जिद में किराए पर रहने वाली विधवा शबनम ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि वह 14 साल से जामा मस्जिद के मकान में किराए पर रहती है। अब पांच माह से मस्जिद कमेटी के खजांची उसे बेघर करने को परेशान कर रहे हैं, मकान का बिजली कनेक्शन काट दिया है, पानी सप्लाई बंद कर देते हैं गर्मी में परेशान हैं। जबकि समय से किराया अदा करती हूं। शबनम ने लिखा कि उसका एक बेटा मेहनत मजदूरी करता है, वह सरकार द्वारा विधवा पेंशन व मेहनत मजदूरी कर बामुश्किल गुजारा करती है। दबंग खजांची आए दिन परेशान कर मकान खाली कराने को दबाव बनाता है।अगर मेरे साथ इंसाफ ना हुआ तो वह पलायन करने को मजबूर हो जाएगी । शबनम ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मेरे साथ इंसाफ कराया जाऐ अगर इंसाफ ना हुआ तो वह आत्मदाह कर लेंगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी। शवनम ने शिकायती पत्र पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व कोतवाली पुलिस को भी प्रेषित किया है

error: Content is protected !!