उझानी बदायूं 29 अप्रैल। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी आशाराम 25 पुत्र तोताराम जो बीती रात ट्रेन से आजमगढ़ जाने को निकला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव रनुइया के समीप ट्रेन से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आज सुबह शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है।
