9:10 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी डीसीएम से रहस्यमय तरीके से 21 पेटी शराब चोरी, जांच में जुटी आबकारी पुलिस

उझानी बदायूं 28 अप्रैल। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंडा नरसिंहपुर में आवाज सुनकर रोकी डीसीएम देखा तो एक पेटी शराब सडक पर मिली टूटी अंदर देखा तो 21 पेटी अंग्रेजी शराब की मिली गायब। चालक ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर‌। आबकारी विभाग के अधिकारियो ने चालक से जानकारी कर मामले की जांच में जुट गई है। संभल जिले के जुनावई थाने के गांव सैमरा करनपुर निवासी चालक दानवीर पुत्र धर्मसिंह ने बताया कि वह गाजियाबाद से बदायूं को 180 पेटी अंग्रेजी शराब की लादकर डीसीएम से चला। दानवीर ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को कोतवाली में खडा कर लिया व आबकारी विभाग को सूचना दी। सुबह चालक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी वहीं आबकारी विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ————————– राजेश वार्ष्णेय एमके।

error: Content is protected !!