।****/***/ उझानी बदांयू 18 मार्च।
चैत्र मास में मनाए जाने वाले भगवती शीतला माता का दो दिवसीय महोत्सव 21 एवं 22 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा । 21 मार्च को प्रथम दिन पूजन , अभिषेक, यज्ञ एवं महा आरती का आयोजन होगा । 22 मार्च द्वितीय दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी ।
मान्यता के अनुसार शीतला माता का पूजन दैहिक – दैविक तापों से मुक्त करके आरोग्य प्रदान करती है । 101 वां शीतला अष्टमी महोत्सव अध्यात्म महोत्सव मनाने की तैयारियां चल रही है । शीतला सप्तमी एवं शीतला अष्टमी दो दिवसीय महोत्सव नगर में मनाया जाता है ।
आयोजकों ने बताया कि माता का यज्ञ सबको आरोग्यता प्रदान एवं सबके कल्याण के लिए किया जाएगा । दूसरे दिन माता की शोभा यात्रा नगर में विभिन्न मार्गो में भ्रमण करती हुई निकाली जाएगी । शोभा यात्रा में काली अखाड़ा, बैंड बाजे एवं विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली जाएंगी।