।********* उझानी बदांयू 17 मार्च। कोतवाली क्षेत्र के गांव धोरेरा निवासी वेदराम पुत्र जोरावर सिंह राजपूत ने बरेली जाकर मंडलायुक्त को शिकायती पत्र दिया कि एक हिस्ट्रीशीटर सहित चार लोगों ने उसके पांच बीघा खेत पर जबरन कब्जा कर रखा है। जिले की पुलिस सुनवाई नहीं करती वह बहुत गरीब आदमी है फरियाद ना सुनी तो वह परिवार सहित पलायन कर देगा। मंडलायुक्त के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। वेदराम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि उसके पांच बीघा खेत पर गांव अमीरगंज के पूर्व प्रधान व हिस्ट्रीशीटर शिवसहाय,जोधपाल, नन्हे व प्रेमसिंह ने 17-9-2024 को खेत से भगा दिया कि अब यह हमारा है। तभी से वह कछला चौकी कोतवाली उझानी, एसएसपी बदांयू को फरियाद लेकर कारवाई को भटक रहा है, कहीं कोई सुनवाई नहीं होती उसके पास यही जमीन गुजर बसर को है। उसका परिवार भुखमरी के कगार पर है, आरोपी दबंग व पूर्व प्रधान है। अगर सुनवाई ना हुई तो वह गांव से परिजनों सहित पलायन कर जाएगा। कमिश्नर के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच सबइंस्पेक्टर बलवीर सिंह को सोंप दी है।
