4:22 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी के जीडी गोयंका स्कूल में भगवा त्रिशूल यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

।****** उझानी बदांयू 6 मार्च। जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल परिवार द्वारा पूरे देश में 12 ज्योतिर्लिंगों के प्रतीक स्वरूप विभिन्न पड़ावों से होते हुए स्कूल पहुंची अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधन परिषद ( आईएमपीसी ) की प्रयागराज से चली भगवा त्रिशूल यात्रा का फूलों की बारिश से भव्य स्वागत किया गया।
त्रिशूल यात्रा को संचालित कर रहे कार्यकारी अध्यक्ष राजेश यादव व महामंत्री दीप सिहाग ने इस यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि भारत के सभी मंदिरों में साफ सफाई, धार्मिक स्थलों का संरक्षण, युवाओं को धर्म से जोडना ,व सभी मंदिरों को एक डिजिटल प्लेटफार्म से जोडना है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति आध्यात्मिकता और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना ही इस यात्रा का उद्देश्य है। 1 मार्च को प्रयागराज से शुरू यह भगवा त्रिशूल यात्रा देश के आठ राज्यों से गुजरेगी व 29 मार्च को दिल्ली में समापन होगा। यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक आस्था और प्रेरणा का प्रतीक बनेगी। इस मौके पर भाजपा नेता व स्कूल के चेयरमैन प्रदीप चंद्र गोयल सर्राफ, श्री मती आभा गोयल, प्रबंधक शुभम् गोयल, प्रधानाचार्य पुष्प राज सिंह,कुश गर्ग सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।——————— राजेश वार्ष्णेय एमके।

error: Content is protected !!