उझानी बदांयू 4 मार्च। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरोल निवासी चंद्र पाल की बेटी राखी ने नजीबाबाद जिला बिजनौर के निवासी पति सहित चार लोगों पर दहेज में कार व सोने के जेवरात ना लाने पर मारपीट कर घर से निकाल देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत अर जांच शुरू कर दी है। राखी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि उसकी शादी 15-12-23 को नजीबाबाद के आदर्श नगर निवासी सचिन यादव से हिंदू रीति-रिवाज से हुई पिता ने शादी में बीस लाख से ज्यादा रुपए खर्च किए। शादी से पहले अपनी कुछ मजबूरियां गिनाते हुए ससुर धर्मेन्द्र यादव ने दस लाख रुपए भी पिता से उधार लिए। उधार लिए रुपए वापस करना तो दूर पति सचिन,सास राजवती, ससुर धर्मेन्द्र यादव व देवर शशांक ने पिता से कार व पांच जोडी सोने के जेवर लाने को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। एक साल पहले मारपीट करने पर में राखी नजीबाबाद थाने पहुंची व ससुरालियों की लिखित शिकायत की चूंकि ससुर ऐडवोकेट है यूनियन का अध्यक्ष रहा है सो पुलिस ने समझोता करा कर घर भेज दिया। घर जाने के कुछ दिन बाद वही मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया 12-2-24 को चारों में मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया तो वह फिर थाने पहुंची। वहां से पिता को फोन कर बुलाया नजीबाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब राखी ने दहेज लोभियों में पति सहित चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की गुहार लगाई है । कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच एसएसआई योगराज सिंह को सोपी है।———————*- राजेश वार्ष्णेय एमके।
