8:33 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी बरेली मथुरा हाईवे पर आवारा गोवंश से टकराई कार,6 घायल

उझानी बदांयू 26 जनवरी। बरेली मथुरा हाइवे पर भगवान् ढाबा के समीप मानेसर से वापस लोटते वक्त शाम करीब 6.30 बजे म्याऊं निवासी ठाकुर सनी सिंह की कार एक आवारा गोवंश से टकरा गई। जिसमें सवार सनी सिंह के साथ परिवार के 6 सदस्यों के चोटें आई हैं। व कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज भेज दिया है। बताते हैं कि किसी के गंभीर चोट नहीं आई है। आज ही बदायूं एक्सप्रेस ने हाइवे सहित शहर में आवारा गोवंश से बचने को खबर प्रसारित की थी। मगर जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं।

error: Content is protected !!