*उझानी भारतीय किसान संघ के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हरवंश पहलवान ने किया ध्वजारोहण।************************ उझानी बदांयू 26 जनवरी। बदांयू रोड स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर भारतीय किसान संघ के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हरवंश पहलवान अव उपाध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सेल्यूट कर राष्ट्रगान कर महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर लायक सिंह वर्मा,मन्नू ठाकुर, मोहित ठाकुर,वासित खां, तैय्यब खां, डा अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।——————- राजेश वार्ष्णेय एमके।
