उझानी बदांयू 3 जनवरी 2025। स्वास्थ्य विभाग की आशा नर्सिंग होम पर सील करने की कार्रवाई के दौरान लोगों व मीडिया कर्मियों ने की नगर में अन्य अवैध अस्पतालों पर कार्यवाही ना करने की शिकायत कि उन पर मेहरबानी क्यों तो बोले सीएमओ आफिस से आऐ डॉ पंकज कुमार कि हम अधिकारी नहीं जो बड़े साहब का आदेश मिला उसे फालो कर रहे हैं। बताते चलें कि आशा नर्सिंग होम के सामने ही आशीर्वाद हाॅस्पीटल भी अवैध गर्भपात की सोदेबाजी का वीडियो वायरल होने पर सील हो चुका है। बिना रजिस्ट्रेशन के चलने पर उसे भी नोटिस देकर जब तक रजिस्ट्रेशन ना हो तब तक के लिए बंद करने का आदेश दिया गया था। आज दोपहर आशा नर्सिंग होम पर सील करने की कार्यवाही को सीएमओ आफिस से आऐ डॉ पंकज कुमार, नितिन कुमार व एमओआईसी डॉ राजकुमार गंगवार, फार्मेसिस्ट नथन सिंह, एक्स-रे टेक्नीशियन संजय प्रसाद को सामने चल रहे आशीर्वाद हाॅस्पीटल को भी देखने की बात वहां मौजूद लोगों व मीडिया कर्मियों ने की तो उस तरफ देखना तो दूर बोले सही गलत देखना अधिकारियों का काम है, हमारा नहीं सीएमओ साहब ने जो आदेश दिया हम उसी को फालो कर रहे हैं। उसे देखना हमारा काम नहीं। ओर गाड़ियों में बेठकर निकल लिए———————–जानकारी को आशीर्वाद हाॅस्पीटल के संचालक को मोबाइल से सम्पर्क करने का प्रयास किया मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया।—————————————राजेश वार्ष्णेय एमके।
