4:50 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

एकल विद्यालय के तत्वावधान में शिविर लगाकर लोगों को दी, दवाईयां

म्याऊं: रविवार को एकल अभियान के तत्वाधान में एन एम ओ डॉक्टर टीम के सहयोग से अंचल वदायूं के संच सेंधा के विधालय ग्राम जजपुरा मे आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गांव में पहुंचने पर डॉक्टरों की टीम का गांव के लोगों द्वारा तिलक लगाकर। पटका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। सबसे पहले सरस्वती माता के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर आरोग्य शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रत्येक शिविर में एन एम ओ टीम द्वारा, लगभग 200 से अधिक लोगों की जाँचे कर दवा दी। आरोग्य शिविर संपन्न होने पर डॉक्टरों की टीम के द्वारा एकल अभियान के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। इस मौके पर अंचल अभियान प्रमुख पंकज सिंह व संच प्रशिक्षक श्याम सिंह,अजय सोलंकी, प्रदीप सैनी व ग्राम समिति के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!