5:58 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

बदांयू एक्सप्रेस की खबर का असर- गांव सुकटिया में सडक से गंदगी साफ बनने लगा नाला

।****– 28 नवंबर को सडक पर कीचड में गिरा था खाद भरा ई-रिक्शा , चालक के लगी थी चोट।****** उझानी बदांयू 1 दिसंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव सुकटिया की कीचड़ व पानी से भरी मुख्य सडक पर 28 नवंबर को खाद भरा ई-रिक्शा पलटने से घायल हुए चालक की खबर को बदायूं एक्सप्रेस ने प्रमुखता से वायरल किया था। आज सुबह पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने जेसीबी से सडक को साफ कर किनारे से नाला निर्माण का काम शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है। ज्ञात रहे दो दिन पहले भाकियू के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह यादव ने भी जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा था।कि जर्जर सडक पर कीचड व पानी जमा होने से आऐ दिन राहगीर व बाइक सवार चुटैल होते हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार शिकायत की मगर विभाग ने गोर नहीं किया। 28 नवंबर को बदायूं एक्सप्रेस ने खबर को प्रसारित किया तो आज पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने सडक से पानी व कीचड़ हटा कर मिट्टी डाल दी । व सडक के बराबर से नाला बनाने की कवायद शुरू कर दी। वही सभी ग्रामीणों से कह दिया कि सडक किनारे से अपना सामान हटा लें। जिससे किसी का नुक़सान ना हो। आज विभाग द्वारा नाला निर्माण के लिए कुछ जगह की जेसीबी से खुदाई भी कर दी। आज ग्रामीणों ने बदायूं एक्सप्रेस को खबर प्रसारित करने व जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया कि इतनी जल्द सडक के समाधान की दिशा में आदेशित कर कार्य प्रारंभ कराया।—————— राजेश वार्ष्णेय एमके

error: Content is protected !!