1:10 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी के राधाकृष्ण मंदिर पर 39 वें अन्नकूट भंडारे का आयोजन

।****** उझानी बदांयू 2 नवंबर। नगर के पंजाबी कालोनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर आज 39 वें अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों महिला / पुरुष श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया। इज दोपहर राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रामप्रकाश शर्मा ने राधाकृष्ण मंदिर में हवन-पूजन के साथ भव्य श्रृंगार में सजे राधाकृष्ण की प्रतिमाओं की आरती कर अन्नकूट का प्रसाद अर्पित कर भंडारे का शुभारंभ किया। सुहाग पैलेस में आयोजित भंडारे में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रवेश कुमार शर्मा, महावीर शर्मा,यूके मिश्रा, जयपाल थरेजा,पूरन लाल सपरा, शीतल राना, संजीव सक्सेना,रीता सक्सेना आदि का प्रसाद वितरण कराने में सहयोग रहा।——— राजेश वार्ष्णेय एमके।

error: Content is protected !!