10:45 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

उघैती 29 सितंबर 2024
बिजली का करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसको गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे,लेकिन इलाज मिलते ही उसकी मौत हो गई।
कस्बा निवासी एसएसओ प्रकाश प्रजापति का भाई खुशीराम घर पर परिवार के साथ मौजूद था। बिजली आने पर प्रकाश के भाई खुशीराम ने बिजली के लिए चाकी के कनेक्शन के लिए प्लग को लगा दिया। तभी अचानक बिजली का करंट लगने के बाद खुशीराम झुलस गया। पुलिस ने उसको मौके पर पहुंचकर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज मिलने से पहले उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर उघैती पहुंचे,लेकिन पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का हवाला देकर सभी को समझाकर शांत कर दिया। देर रात परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे हैं,लेकिन पीएम नहीं किया गया है।

error: Content is protected !!