।****** उझानी बदांयू 22 सितंबर। नगर के मोहल्ला नझियाई निवास शिवांगी गुप्ता ने कोतवाली पुलिस मे अपने पति, ससुर व सास निवासी तहसील कालोनी बिसौली के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया है। दर्ज रिपोर्ट में शिवांगी ने लिखा है कि उसकी शादी फरवरी 2021 में पिता ने दान-दहेज देकर की शुरु से ही पति ओर परिवार के सदस्य बीस लाख लाने का दबाव बनाने को मार-पीट करने लगे। इसी दरम्यान एक बार मेरा गर्भपात भी करा दिया। मेरे पति की पहले ही शादी हो चुकी है यह बात मुझे काफी समय बाद मालूम पडी। हमारे परिवार को धोखे में रखकर शादी की। बीते दिनों मुझे मेरे अबोध बेटे आरब के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। मजबूर होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने जांच सबइंस्पेक्टर मनोज कुमार को सोंपी है। राजेश वार्ष्णेय एमके
