उझानी बदांयू 20 सितंबर। स्टेशन रोड स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में आज से 11 दिवसीय हरे राम-हरे कृष्ण महामंत्र जाप महोत्सव शुरू हो गया। पहले दिन पुरोहित महेशचंद्र शर्मा, प्रवीण शर्मा की देखरेख में ब्राह्मणों की टोली ने पूजन कराया। बाद में श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा भी गया।
मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 10 बजे हुई। आयोजकों में अवधेश गोयल, गिरीश चंद्र वार्ष्णेय,विनोद अग्रवाल डबली, गोपाल शर्मा, ने पूजन कर महामंत्र जाप की शुरुआत कराई।
इसके बाद सपा नेता रजनीश गुप्ता एडवोकेट, ज्ञानचंद्र अग्रवाल,विजय गोपाल,कैलाश माहेश्वरी आदि ने राधाकृष्ण के सजे दरबार की आरती की। करीब दो घंटे तक चले पूजन के दौरान महंत महेशचंद्र शर्मा ने हरे राम-हरे कृष्ण महामंत्र के जाप का महत्व समझाया। अवधेश गोयल ने बताया कि 11 दिन तक चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम के अंतिम दिन विशेष कार्यक्रम होगा। इस मौके पर जय पाल थरेजा,ओमप्रकाश अदलक्खा, संजीव आजाद, राजीव गोयल, बीरेंद्र वार्ष्णेय,अवधेश वर्मा, प्रदीप साहू , इंदिरा गोयल, मनोज वार्ष्णेय, कौशल किशोर मूदड़ा और सतीश जिंदल आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके
