8:09 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी इको कार,बाईक की टक्कर में मां बेटा घायल

उझानी बदांयू 20 अगस्त। उझानी बिल्सी मार्ग पर गांव संजरपुर के मजरा पाल का नगला के समीप सामने से आ रही इको कार व बाईक में टक्कर हो गई। जिसमें सम्भल निवासी बाईक चालक कपिल 25 पुत्र रुपचंद व उसकी मां सावित्री 45 घायल हो गये। पुलिस ने दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया व इको चालक को गिरफ्तार कर लिया। चश्मदीद बताते हैं कि टक्कर इतनी भयंकर तरीके से हुई कि दोनों वाहन सडक किनारे पानी भरी खंती में जा गिरे। इको कार में सवार दो लोगों के भी हल्की चोटें आई हैं।


राजेश वार्ष्णेय एमके

error: Content is protected !!