11:56 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

भरत के त्याग से सीख लें युवा–रवि जी महाराज

।***—-** उझानी बदायूं 20 फरवरी 2024। आज रिसोली में आयोजित राम कथा में बोलते हुए रवि जी महाराज ने कहा कि भरत के त्याग से युवाओं को सीख लेनी चाहिए। लक्ष्मण का बन जाने के लिए मां से आज्ञा लेना ।
जानकी जी का वन जाने के लिए भगवान को मनाना।
भगवान के साथ पूरा नगर बन जाने को तैयार पहले दिन तमसा नदी के किनारे समस्त नगर वासियों के साथ भगवान ने रात्रि निवास किया अर्ध रात्रि में उठकर सुमंत को लेकर भगवान चल दिए श्रृंगवेरपुर में रात्रि निवास किया, गुहु से मिलन, गुहू के विषाद लखन ने दूर किया, केवट प्रसंग जानकी जी द्वारा गंगा पूजा
दशरथ महाप्रयाण, शोक सभा, भरत मिलाप की कथा का मार्मिक वर्णन सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए l
राम बहादुर,रविन्द्र सिंह,गिरीशपाल सिसोदिया, सौरभ राजावत सोनू शर्मा,विपिन सिंह,योगेश बजाज, विकास चौहान भानू चौहान,सतीश कश्यप,आदित्य राठौर अवधेश महेश्वरी,अवधेश पाली,राजेश पाली,धर्मेंद्र महेश्वरी,दिनेश पाली,रिंकू चौहान,राजू चौहान,दुष्यंत सोलंकी,राजेंद्र शर्मा,राजेश सिंह,अतुल सोलंकी ,सुनील सोलंकी,सुनील सिंह, राजीव राणा,नितिन शर्मा,संजीव सिंह,आदि सैकड़ों राम भक्तों ने कथा सुन आरती प्रसाद पाया । राजेश वार्ष्णेय एमके

error: Content is protected !!