।*। उझानी बदायूं अलापुर थाना क्षेत्र के गांव ऊंचे-नीचे निवासी भाई बहन पिंटू ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि कि वह अपनी बहन रिंकी पत्नी संजीव कुमार निवासी गाजियाबाद के साथ बाईक से अपनी बहन के घर उझानी आ रहा था। कि कस्बे के निकट पांच बाईक सवार युवकों ने मारपीट कर उनकी बहन के सोने चांदी के जेवर सहित एक लाख रूपए लूट लिये। रिंकी ने पुलिस को मारपीट व लूट की तहरीर सोंपी हे। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह का कहना हे कि मामला संदिग्ध लग रहा है , आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर देखेंगे।उसी हिसाब से कार्यवाही की जाएगी। राजेश वार्ष्णेय एम के ।
Related Articles
कछला – गंगा स्नान करते वक्त दो गुटों में चले लाठी-डंडे, चार घायल तीन नामजद सहित दस अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज
May 24, 2025