7:33 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम पर धोखाधड़ी मे दो पर रिपोर्ट

*। उझानी बदायूं मां भगवती कांट्रेक्टर एण्ड सप्लायर फर्म के स्वामी संजीव कुमार पाल ने अल्ट्राटेक सीमेंट के एरिया मैनेजर अमित कुमार ओर सीनियर सेल्स मैनेजर घनश्याम के खिलाफ कोतवाली मे 156000( एक लाख छप्पन हजार )रूपये लेकर सीमेंट के 500 कट्टे ना भेजने की शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। गोतम पुरी निवासी संजीव कुमार पाल पुत्र डालचंद ने पुलिस को बताया कि मैंने विस्वास करके अमित कुमार ओर घनश्याम के कहने पर तीन बार मे बेंक की बिभिन्न शाखाओ से आरटीजीएस के माध्यम से बुम्बई की बैंकों मे उनके बताऐ अनुसार 156000 रूपये ट्रांसफर किये। मगर आज तक सीमेंट लोड नही किया।ओर फोन करने पर अब लोडिंग का ओर रूपया मांग रहे है। पीड़ित संजीव कुमार पाल को अब ठगी का शक होने पर कोतवाली मे दोनो के मोबाइल नंबर व आरटीजीएस की रसीद सहित रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर सोंपी है । कोतवाली इंचार्ज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद सिथ्ति साफ होगी। जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी। राजेश वार्ष्णेय एम के।

error: Content is protected !!