4:48 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

पेड़ लगाकर उतारे प्रकृति का कर्ज:-सुरेन्द्र गौतम

बिल्सी:- बिसौली बिल्सी रोड स्थित पद्मनचल जैन मंदिर पर आज अरिहंत वृक्षारोपण समिति के तत्वधान में समाजसेवी व पर्यावरण मित्र सुरेंद्र कुमार गौतम ने औषधीय और छायादार पौधे लगाए इस अवसर पर उन्होंने पौधे लगाने पर जोर दिया उन्होंने बताया कि वह पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काफी समय से जुड़े हुए हैं वर्तमान समय में पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई के कारण आज हर रितु मैं मौसम गड़बड़ा सा गया है वर्षा के टाइम पर वर्षा का ना होना और भी अन्य परेशानियां पनप रही हैं इसलिए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में स्वयं पेड़ लगाने की कवायद शुरू करते हुए लोगों से भी अपने अपने शुभ अवसर जैसे जन्मदिवस,शादी की वर्ष गांठ आदि पर कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की है ।उन्होंने एक स्लोगन देते हुए कहा कि जिस दिन मरोगे एक पेड़ लेकर जलोगे, प्रकृर्ति का जो कर्ज है वो तोह चुकाओ यारो,जीते जी दो पेड़ तोह लगाओ यारो।
समिति के संस्थापक प्रशान्त जैन ने उनकी इस पहल को काफी सरहाया और जमकर प्रसंसा भी की ।
समिति के संरक्षक विष्णु असावा ने लोगो से अपील की शुभ अवसर पर पौधरोपण की परंपरा हर धर्म मे शुरू होनी चाहिए ।इस मौके पर विवान यदुवंशी उर्फ विवेक यादव,विराज शर्मा ,पीयूष वार्ष्णेय, डॉ शिव गौड़ आदि लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!