4:36 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप भैया ने बैठकर सभी बहनों से PDA पर चर्चा की

हमारे निजी निवास पर पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप भैया
ने बैठकर सभी बहनों से PDA पर चर्चा की और सभी को समझाया 2027 में हमारी सरकार बनने जा रही है माननीय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं इसलिए अभी से घर-घर जाकर अपनी पार्टी की चर्चा और उनकी नीतियो के बारे में बताएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग समाजवादी पार्टी में जुड़े और मेहनत करें
संतोष कश्यप जिला अध्यक्ष महिला सभा समाजवादी पार्टी बदायूं
सरवन कश्यप सुनील यादव
रामखिलाड़ी कश्यप बबिता कश्यप जिला अध्यक्ष जया सिंह जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव जिला कोषाध्यक्ष विनीत कश्यप जिला सचिव रिंकी श्रीवास्तव जिला सचिव गीता जाटव जिला सचिव राम बेटी खाती के जिला सचिव आदि सभी बहनों का सम्मान किया मंत्री जी ने

error: Content is protected !!