उझानी बदांयू 3 मई। नगर के बिजली घर पर आज संविदा कर्मियों ने रूके वेतन दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर उर्जा मंत्री को संबोधित एसडीओ प्रशांत वार्ष्णेय को मांगपत्र सोंपा। बिजली घर पर जुटे संविदा कर्मियों को संबोधित करते हुए रामप्रकाश भारती ने कहा कि संविदा कर्मियों से रिस्की काम लिया जाता है, जबकि वेतन 13 हजार दिया जाता है। हम लोगों का वेतन 18 हजार किया जाऐ,55 बर्ष की छंटनी को बंद किया जाए। दो माह से रूके वेतन को दिलवाया जाए। फेसिंग हाजिरी को बंद किया जाए। घायल कर्मचारियों को कैशलेश इलाज की सुविधा प्रदान की जाए। सभी संविदाकर्मियों ने उर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन, मांगपत्र उपखंड अधिकारी प्रशांत वार्ष्णेय को सोंपा। इस मौके पर रामू भारती, यतेन्द्र कुमार सिंह, टिंकू, सोहनलाल आदि मौजूद रहे।
