12:00 am Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी क्षेत्र के गांव बरसुआ में मुख्यमंत्री माॅडल स्कूल की केन्द्रीय राज्यमंत्री ने रखी आधारशिला

।******** उझानी बदायूं 1 मई। केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा व बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने बरसुआ गांव में नवनिर्मित मुख्यमंत्री माॅडल कम्पोजिट विद्यालय की आज आधारशिला रख कर कार्य को शुरू करा दिया। आज दोपहर में बरसुआ पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का बीएसए बीरेंद्र सिंह ने स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है। इस विद्यालय के बनने से गरीब बच्चों को नर्सरी से इंटर तक शिक्षा एक छत कू नीचे मिलेगी। लगभग 25 करोड की अनुमानित लागत से इस स्कूल को अत्याधुनिक तरीके से बनाया जाऐगा। आज से निर्माण शुरू कर दिया गया है।

श्री वर्मा ने क्षेत्रीय विधायक की भी तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के विकास को हरीश शाक्य हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्ही के प्रयास से बरसुआ में विद्यालय का निर्माण संभव हुआ है। इस मौके पर प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष पंकज सक्सेना, मोहित तोमर, ग्राम प्रधान शोभा देवी , आदि मौजूद रहे।