उझानी बदांयू 1 मई। कोतवाली क्षेत्र के गांव नरऊ निवासी देवेंद्र सिंह के ट्यूबवेल के किनारे लगे ट्रांसफार्मर के तार में बंदर उलझनें से उठीं चिंगारी से 25 कुंतल भूसा जल गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायरबिग्रेड की गाडी ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आज सुबह 7.30 पर नरऊ गांव के देवेन्द्र सिंह के ट्यूबवेल के समीप लगे ट्रांसफार्मर के लगे तारों में एक बंदर उलझ गया बंदर उलझनें से उठीं चिंगारी ने नीचे पड़ें भूसे को चपैट में ले लिया। भूसे में आग लगने पर पास में मौजूद सुनील कुमार, कुबेर सिंह,मोनू राघव, सार्थक , देवेन्द्र सिंह आदि ने पहले बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग विकराल होती देख 112 पर सूचना दी। सही वक्त पर आई फायरबिग्रेड की गाडी ने पास के तालाब में पाइप डाल पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। पीड़ित देवेन्द्र सिंह ने पांच बीघा के लगभग 25 कुंतल भूसा जल जाने की कोतवाली पुलिस को तहरीर दी वहीं हल्का लेखपाल को भी आग की सूचना दे दी है।
