11:24 pm Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी में भाजपा नेता को गोली मारने में पूर्व प्रधान सहित तीन पर एफआईआर

उझानी बदायूं 28 अप्रैल। कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा निवासी भाजपा आईटी सेल के मंडल संयोजक अजीत सक्सेना को बीती रात 10 बजे गांव रमनगला के पास घात लगाए बैठे तीन हमलावरों ने गोली मार दी। ओर बाइक से भाग गये । पैर में गोली लगने से भाजपा नेता घायल हो गए। घायल अजीत को गांव वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आऐ जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल भाजपा नेता के पिता गेंदनलाल सक्सेना की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने ननाखेडा के पूर्व प्रधान दीन मुहम्मद पुत्र इरफान व अनीस अहमद पुत्र युसूफ व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बीती रात भी भाजपा नेता ने गांव के ही प्रधानपति समेत तीन पर गोली मारने का आरोप लगाया था।

बताते चलें कि नानाखेड़ा निवासी भाजपा नेता अजीत सक्सेना (28) देर रात कछला से अपने गांव बाइक से लौट रहे थे। रमनगला गांव के पास तीन हमलावरों ने उनकी बाइक में डंडा मारकर बाइक गिरा दी। अजीत के गिरते ही हमलावरों ने उन पर तमंचे से फायर कर दिया। इससे उनके पैर में गोली लग गई। सामने से आ रहे एक ट्रेक्टर की आवाज सुनाई देने पर हमलावर बाइक से भाग गये। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि जैसा अजीत सक्सेना ने बताया उसी आधार पर पिता की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, हमलावरों की तलाश की जा रही है। जांच सबइंस्पेक्टर कपिल कुमार को सोंप दी है।