4:31 am Monday , 19 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी की पंजाबी कालोनी में बकाया बसूली को गई बिजली विभाग की टीम का घेराव

उझानी बदांयू 19 मार्च। नगर के पंजाबी कालोनी में जूनियर इंजीनियर सहसवान रणवीर यादव के नेतृत्व में उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार नगर की विधुत विभाग की टीम बकाएदारों से बसूली व कनेक्शन काटने को गयी जिसकी सूचना पर समस्त मोहल्ले वासी एकत्रित हो गए और विधुत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टीम का विरोध किया नागरिकों का कहना है कि विधुत विभाग की टीम सिर्फ और सिर्फ पंजाबी कालोनी वासियों को निशाना बनाती है शहर में अन्य किसी भी स्थान पर नही जाती है ।
नागरिकों के द्वारा किए जाने वाले विरोध की सूचना पर पहुंचे अधीक्षण अभियंता बदायूँ अखिलेश कुमार व अधीक्षण अभियंता मीटर के के शर्मा भी पहुंचे । अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार व के के शर्मा ने नागरिकों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुना और कहा कि आज हमारे नेतृत्व में टीम कोई बिजली चेकिंग नहीं करेगी सिर्फ और सिर्फ जिन उपभोक्ताओं के बिजली के बिल बकाया हैं उनसे एक मुश्त योजना के तहत बिल जमा करने को कहेगी अगर कोई उपभोक्ता बिल जमा करने में आना कानी करता है तो उसका विधुत कनेक्शन पोल से पृथक कर दिया जाएगा । अधीक्षण अभियंता के आश्वासन के बाद पब्लिक ने विरोध प्रदर्शन बन्द कर टीम को अपना कार्य करने दिया ।
इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेड कॉस्टबल बलराम,कॉस्टबल अतेंद्र कुमार,कॉस्टबल निशान्त कुमार के साथ मौके पर मौजूद रहे ।
आज विधुत विभाग की वसूली अभियान की टीम में अधीक्षण अभियंता बदायूँ अखिलेश कुमार व अधीक्षण अभियंता मीटर के. के .शर्मा, सव डिविजनल ऑफिसर सहसवान अभिषेक सिंह ,जूनियर इंजीनियर सहसवान रजनीश चन्द्र, जूनियर इंजीनियर सहसवान प्रवीण कुमार ,जूनियर इंजीनियर सहसवान रणवीर यादव ,लाइनमैन उझानी रामप्रकाश, सुभाष,बंटी, कालीचरण,सहित समस्त मीटर रीडर मौजूद रहे ।