5:53 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

महिला दिवस- बहू हो या सास, बदायूं में 61 शराब की दुकानदारी का लाइसेंस इनके पास

। ********* उझानी बदांयू 8 मार्च। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई आबकारी नीति के तहत जिले की 336 शराब और भांग की दुकानों का ई-लॉटरी सिस्टम से आवंटन हो गया है। खास बात यह है कि इनमें लगभग 61 शराब की दुकानों के लाइसेंस महिलाओं को मिले हैं। 25 साल की बहू से लेकर 70 साल की बुजुर्ग मां के नाम मदिरा की दुकानें जिले में आवंटित हुई हैं।
शराब की दुकानों की ई-लॉटरी वृहस्पतिवार को डायट परिसर के आडिटोरियम में निकाली गई थीं। आवंटन में पूरी तरह से पारदर्शिता लाने के लिए पर्यवेक्षक सचिव बेसिक शिक्षा डाॅ सारिका मोहन, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा,जिला आबकारी अधिकारी संजीव कुमार की मोजूदगी में आईआईटी कानपुर की तरफ से तैयार साॅफ्टवेयर से लॉटरी निकाली गई। देश में अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं शराब पीने और बिक्री का विरोध करती नजर आती हैं पर लाइसेंस लेने में इतनी संख्या में महिलाओं के आगे आने से लोगों में चर्चा रही। महिलाओं के भाग्य को देखते हुए इस बार किसी ने बहू के नाम, किसी ने मां, बहन,साढू,बहनोई, और सास तक के नाम पर लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किया था।

जब लॉटरी खुली तो लगभग 61 महिलाओं को लाइसेंस मिल गया। जिला प्रशासन के अनुसार, देसी शराब की 256 दुकानें, कंपोजिट दुकानों (बियर-अंग्रेजी शराब) के लिए 75, मॉडल शाप की 2,भांग की 3 दुकानों के लिए कुल 8282 आवेदन आए थे। जिनमें लगभग 61 दुकानें महिलाओं के नाम आवंटित हुईं। आज महिला दिवस है, ओर महिलाएं पुरुषों के मुकाबले शराब की दुकानों के लाईसेंस लेकर उनके कंधे से कंधा मिलाकर इस व्यवसाय में भी हाथ आजमा रही है, तो इसमें बुराई क्या है।————————– राजेश वार्ष्णेय एमके।