5:09 pm Saturday , 17 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी बितरोई स्टेशन के समीप ट्रेन से कटा युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

– उझानी बदांयू 2 दिसंबर। बीती रात उझानी बितरोई स्टेशन के बीच कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरमई पूर्वी निवासी भूपेंद्र उर्फ साजन पुत्र नरेश की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक राजस्थान में काम करता था बीती रात ट्रेन से वापस घर आ रहा था। आज सुबह रेलवे ट्रेक पर मिले शव की पहचान करते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।