* नगर के प्रसिद्ध बडी माता मंदिर का मामला।*************** उझानी बदांयू 18 सितंबर। नगर के मोहल्ला भर्रा टोला स्थित प्रमुख श्रृद्धा का केंद्र बड़ी माता मंदिर के पुजारी पर नशे में श्रद्धालु युवक ने अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सोपी है। वही मोहल्ले के बाशिंदों ने भी मंदिर के पुजारी को हटाने की मांग की है। नगर के प्रेम मिल कंपाउंड निवासी शुभम् अग्रवाल पुत्र संजीव अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि में प्रत्येक दिन मंदिर में पूजा करने जाता हूं। बीती रात जब मैं पूजा करने गया तो बाहर मिले मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पुजारी संतोष सेनी नशे में सभी से अभद्रता कर रहा है। जब मेने पूछा तो पुजारी गाली-गलौज करने लगा। मार-पीट करने पर आमादा हो गया। 112 डायल पर पुलिस को सूचना दी तो पीआरवी के आने से पहले पुजारी भाग गया। पुलिस ने आस-पास उसे खोजा मगर नहीं मिला ।शुभम् ने बताया कि पुजारी के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। वही मोहल्ले के दयाशंकर, प्रवेश, अभिषेक, विशाल गुप्ता,पवन कुमार,सागर,विनय कुमार, पंकज,राजन आदि ने बताया कि मंदिर खुलने का कोई समय निश्चित नहीं है, पुजारी से कहने पर गाली-गलौज करता है। इसलिए पुजारी को मंदिर से हटाया जाए। जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन में दिक्कत ना हो।
