*****- उझानी बदायूं 14 जून 2024। नगर के मोहल्ला अहीर टोला निवासी प्लंबर नवीन 30 पुत्र पीताम्बर की बरी वाले बाईपास पर एक बिजली के पोल को छूने पर करंट आने से मौत हो गई। मृतक नवीन बरी वाले बाईपास पर कहीं जाने को ई-रिक्शा के इंतजार में खडा था पास में लगे बिजली के पोल को छूते ही वह करंट के लगे झटके से घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वही परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है। राजेश वार्ष्णेय एमके
