9:23 am Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

बारिश का करिऐ इंतजार, गर्मी से मचेगा हाहाकार,पारा होगा 47 पार ?

।। ***** उझानी बदायूं 13 जून 2024‌। मौसम की बात करें तो आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही राज्य में तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है।
16 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
13 जून से लेकर 16 जून तक हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती धूप और लू के चलते लोगों का हाल-बेहाल हो गया है। आलम यह है कि रात के वक्त भी कई जिलों में लू चल रही है। ऐसे में हर किसी को बारिश का इंतजार है। इस बीच मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बंगाल की खाड़ी से आने वाला मानसून फिलहाल पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर के आसपास मौजूद है। वहीं अरब सागर की तरफ से आने वाला मानसून का असर दक्षिण भारत में दिख रहा है और महाराष्ट्र के रास्ते होते हुए मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच गया है। इसके चलते यूपी में 20 से 25 जून के बीच मानसून के आने की संभावना जताई जा रही है।

राज्य में तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर लू साथ ही बिजली चमकने और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने कहा है कि कुछ जिलों में गर्मी और लू की डबल मार पड़ने वाली है साथ ही दिन में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी की भी संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी में पड़ रही भीषण गर्मी का सबसे मुख्य कारण आसमान का साफ होना है, गर्म इलाकों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है, जो सतह को गर्म कर रही है ,वहीं तीसरा कारण यह है कि इस साल पश्चिमी विक्षोभ का भी मौसम पर असर है । मौसम बैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तीन चार दिन
भट्टी की तरह तपेगा यूपी, राजस्थान से आ रही गर्म हवाएं बढ़ाएंगी आफत,
बारिश का करिए और इंतजार, गर्मी से मचेगा हाहाकार, पारा 47 के होगा पार ?। राजेश वार्ष्णेय एमके